पाक विदेश मंत्री ने फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा, UNSC से की यह अपील

इस्लामाबाद. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान अब दोबारा इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर ले जाने की बात कह रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है, ‘हमने ये निर्णय लिया की इस मसले को फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है. क्योंकि ये मसला दब गया था. जब 9/11 हो गया था तो भारत ने बड़ी चालाकी से इसे दहश्तगर्दी से जोड़ दिया था. हमने फैसला किया है कि यूएन सिक्योरिटी काउंसिल इसे रिव्यू करे.’
कुरैशी ने कहा, ’58 सालों के बाद इस मसले को बहस में लाया गया है. वहां के लोगों पर जो जुल्म वह होता रहा है लेकिन ये बात आगे नहीं गई. अब आज ये विश्व स्तर पर है और इससे कश्मीरियों का हौंसला बड़ा है. भारत इसमें जितनी रुकावट डाल सकता था उसने डाली. लेकिन चीन ने हमारे वकील की तरह काम किया. हमने एक नीति के तहत काम किया. अब ये मसला हल होगा. अब इस पर फिर मोहर लग गई है.’
पाक विदेश मंत्री ने कहा, ‘सोमवार को भारत के चीफ जस्टिस कहते हैं कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद को वह जाने दीजिये. मैं उनको कहता हूं कि सब अच्छा किया जो उनको जाने की इजाजत दें.सब इंटरनेश्नल और भारतीय मीडिया को भी वहां जाने की इजाजत दें.भारत का मीडिया और सुप्रीम कोर्ट भी बड़े दवाब में है. दूध का दूध -पानी का पानी हो जायेगा. इंटरनेशनल लेवल पर सब जगह इस पर बात और बहस हो रही है. बहुत सारे देश इस पर बात कर रहे है.’