September 11, 2020
पारिवारिक विवाद पर घर छोड़कर निकल गई नाबालिग पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया

बिलासपुर. 9 सितंबर की रात्रि समय लगभग 09:30 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना पचपेड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम-सोनपरी में एक अज्ञात लड़की उम्र लगभग 17 वर्ष बाहर से आयी हैं जो अपना नाम-पता नहीं बता रही हैं। सूचना पर डायल 112 पचपेड़ी ईगल 1 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । घटनास्थल पहुँची डायल 112 की टीम उक्त लड़की से जाकर मिली जिसके द्वारा बताया गया की वह ग्राम-ससहा थाना-पामगढ़ जिला-जांजगीर-चांपा की रहने वाली हैं जो पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़ कर आयी हैं। डायल 112 की टीम द्वारा उक्त लड़की से उसके परिजन का मोबाईल नंबर लेकर सूचना दी गयी व 112 वाहन से उसे सुरक्षित उसके परिजनों के पास ग्राम-ससहा छोड़ा गया। इस कार्यवाही में आरक्षक 1469 खुमान सिंह एवं चालक दीपक यादव का सराहनीय योगदान रहा।
मवेशी से टकराई बाइक तीन घायल बिल्हा में भर्ती कराया गया : 10.09.2020 की सुबह समय लगभग 9 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना चकरभाठा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कया में दुपहिया वाहन के सामने अचानक जानवर आ जाने से दुपहिया वाहन अनियंत्रित होेकर सड़क में गिर गई है। सूचना पर डायल 112 बिल्हा ईगल 1 को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। 112 टीम घटनास्थल पहुँचे, जहां मनोज कुमार नोनिया पिता भागीरथी उम्र 24 साल जिसके कंधे पर चोट आई थी एवं उर्मिला नोनिया पति भागीरथी उम्र 50 साल बेहोश अवस्था में थी। सभी घायलो 112 वाहन की सहायता से इलाज हेतु सीएचसी बिल्हा में भर्ती कराया। इस कार्यवाही में आरक्षक 1248 छोटे लाल पटेल एवं चालक शरद यादव का सराहनीय योगदान रहा।