पार्षद निधि से स्वच्छता रथ समर्पित करने की सोच जनता और वार्ड के हित में लिया गया क्रांतिकारी कदम : महापौर


बिलासपुर. वार्ड नं0 32 शहीद बिनोद चौबे वार्ड को नगर निगम के महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नजरूद्दीन शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक के हाथों स्वच्छता रथ की चाबी सौपी गई. यह स्वच्छता रथ ( हाइड्रोलिक संचालित आटो) पूर्व पार्षद ब्लाॅक अध्यक्ष तैयब हुसैन ने अपने पार्षद निधि से वार्ड वासियों एवं निगम को सौपा है। जिसका लोकार्पण महापौर, सभापति शहर अध्यक्ष, निगम के उपायुक्त राकेश जायसवाल, वाहन शाखा प्रभारी अनुपम तिवारी, वार्ड की वर्तमान पार्षद स्वर्णा शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, एमआईसी जुगल किशोर गोयल की उपस्थिति में हुआ। महापौर रामशरण यादव ने लोकार्पण के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि तैयब हुसैन द्वारा पार्षद निधि से स्वच्छता रथ समर्पित करने की सोच जनता और वार्ड के हित में लिया गया क्रांतिकारी कदम है, इस वाहन का उपयोग सफाई के साथ-साथ वार्ड के निवासियों के शादी ब्याह के कार्यक्रमों में पानी पहुचाने जैसे कार्यों के लिए भी किया जा सकता है.


उन्होंने कहा कि ब्लाॅक अध्यक्ष तैयब हुसैन इस वर्ष नगर निगम नहीं पहुंच सके है लेकिन मैं उनके अनुभव का लाभ निगम में लेता रहुंगा। 10 साल वो सक्रिय पार्षद के रूप में नगर निगम में अपनी भागीदारी निभाई वही ब्लाॅक अध्यक्ष के रूप में संगठन शक्ति का परिचय दिया। कार्यक्रम को सभापति शेखनजरूद्दीन, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, पार्षद स्वर्णा शुक्ला ने भी संबोधित किया। संचालन अभयनारायण राय ने किया और आभार प्रदर्शन तैयब हुसैन ने किया। इस अवसर पर महामंत्री देवेंन्द्र सिंह बाटू, पूर्व पार्षद पंच राम सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद निर्मल मानिकपुरी, शेरू असलम, हर्ष परिहार, सोनू ठाकुर, आरिफ अली, कुमार सर, राजू यादव, मुकेश श्रीवास, मैडी राव, प्रेम सोना, राजू साहू, अजय शर्मा, विनोद कछवाहा, अनश खोखर, समीर उल्ला, आशु शर्मा, एसआर टाटा, प्रशांत सिंह, अविनाश हुमने, जीतू गौतम, एवं वार्ड के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!