पार्षद संध्या तिवारी का इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस ने किया नामंजूर
बिलासपुर. नगर निगम चुनाव के दौरान वार्ड नं-51 से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर श्रीमती संध्या तिवारी ने निर्दलीय चुनाव लडने का फैसला किया और शहर कांग्रेस कमेटी को कांग्रेस की सदस्यता से अपना इस्तीफा भेज दिया। जिसे शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अनुशंसा हेतु प्रेषित कर दिया था। चुनाव परिणाम घोषित होने पर वार्ड नं-51 से श्रीमती संध्या तिवारी पार्षद पर निर्दलीय पार्षद के रूप में निर्वाचित हो गयी।उन्होने निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस में रहकर कार्य करने की इच्छा प्रगट की ओैर जनता की इच्छा के अनुसार उन्होंने तय किया कि वे कांग्रेस मे रहकर वार्ड के विकास के लिए काम कर सकेगी। आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन रायपुर पहुंच कर श्रीमती संध्या तिवारी ने प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमोद नायक के साथ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माननीय प्रदेष अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेष महामंत्री गिरीश देवांगन से मुलाकात की और अपनी भावनाओं से उन्हे अवगत कराया। माननीय प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उनके इस्तीफे को नामंजूर करने की घोषणा की और उनका आग्रह स्वीकार कर लिया। संध्या तिवारी पुनः कांग्रेस की सदस्यता और अपने पुराने पदो पर बहाल कर दी गयी। उक्त जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि संध्या तिवारी को मिलाकर कांग्रेस के 36 पार्षद हो गये, जिसमें से एक स्व. शेख गफ्फार पद रिक्त है। कांग्रेस को सदन में पूर्ण बहुमत प्राप्त हो गया। अभी भी अन्य निर्दलीय पार्षदों की भी कांग्रेस को समर्थन देने की संभावना बनी हुई है।