पार्सल आफिस में रखे गए सामानों की खुली नीलामी 26 अगस्त को

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल आफिस में रखे हुए ऐसे पार्सल सामान जिन्हें नियत समय तक संबंधितों द्वारा आहरित नहीं की गई ऐसे उपयोगी सामानों की खुली नीलामी प्रत्येक माह की जा रही है। इसी संदर्भ में सामानों की अगली खुली नीलामी दिनांक 26 अगस्त 2019 सोमवार को प्रातः 10 बजे से बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में किया जाएगा। नीलामी की जाने वाली सामानों में पुरानी सायकल, जूते, ड्रेस मटेरियल, मोबाइल एडाप्टर व कवर, कूकर, लेडिस चप्पल, सुटकेस व बैग, ट्राली बैग, वायर के साथ वेल्डिंग मशीन जैसे 26 प्रकार के उपयोगी सामान शामिल है।
इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकते हैं। रेलवे प्रशासन इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह करता है कि वे इस खुली नीलामी में भाग लेने हेतु निश्चित परिचय-पत्र (आईडी) के साथ दिनांक 26 अगस्त 2019 सोमवार को प्रातः 09.30 बजे तक बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में उपस्थित होवें।