पार्सल आफिस में रखे गए सामानों की खुली नीलामी आज

बिलासपुर.रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल आफिस में रखे हुए असंबद्ध एवं गैरसुपुर्द उपयोगी सामानों की खुली नीलामी समय-समय पर की जा रही है। इसी संदर्भ में सामानों की अगली खुली नीलामी कल दिनांक 10 दिसम्बर 2019 मंगलवार को प्रातः 11 बजे से बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में किया जाएगा। नीलामी की जाने वाली सामानों में मोबाइल एडाप्टर व कवर, गल्र्स ड्रेस मटेरियल, सायकल, प्लास्टिक सेनेटरी बाक्स, सफर बैग जैसे लगभग 15 प्रकार के उपयोगी सामान शामिल हैं।  इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकते हैं। रेलवे प्रशासन इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह करता है कि वे इस खुली नीलामी में भाग लेने हेतु निश्चित परिचय-पत्र (आईडी) के साथ कल दिनांक 10 दिसम्बर 2019 मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे तक बिलासपुर स्टेशन के पार्सल आफिस में उपस्थित होवें।

हावडा-मुम्बई-हावडा मेल के चौथी रैक में एलएचबी कोच की सुविधा : रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भींड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों के लिये समय-समय पर अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था एवं कोचो के प्रकार में संशोधन किया जाता है। इसी प्रकार 12810/12809 हावडा-मुम्बई-हावडा मेल में एलएचबी कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है।
        12810/12809 हावडा-मुम्बई-हावडा मेल चौथी रैक में एलएचबी कोच की सुविधा हावडा से 10 दिसम्बर, 2019 से एवं मुम्बई से 12 दिसम्बर, 2019 से प्रदान की जायेगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!