‘पालघर’ पर Farhan के बाद अब Javed Akhtar का आया रिएक्शन, जानें उन्होंने क्या कहा
नई दिल्ली. महाराष्ट्र के पालघर (Palghar)में दो संतों और उनके एक चालक की हत्या होने पर नाराजगी जताते हुए जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने काफी कड़े शब्दों में इस हिंसा का विरोध किया है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘जो लोग दो साधुओं और उनके चालक की लिंचिंग के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाना चाहिए. सभ्य समाज में बर्बर और जघन्य अपराध के लिए किसी भी तरह की सहनशीलता नहीं होनी चाहिए.’
बता दें, इससे पहले फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इस मामले में एक ट्वीट करते हुए लिथा था, ‘पालघर में हुई घटना में तीन लोगों की हत्या की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं. मॉब रूल के लिए सोसायटी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं तीन लोगों की जान लेने वाले ये लोग पकड़े जाए ताकि न्याय हो.’
बता दें, यह घटना उस समय हुई, जब बीते गुरुवार की रात तीन व्यक्ति मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे. इसी दौरान, पालघर जिले में भीड़ ने इन्हें चोर समझकर उनके वाहन को रोक लिया और उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.