पालघर में साधुओं को श्रद्धांजिल देने के लिए बीजेपी सांसद ने मंडवाए अपने बाल


नई दिल्ली. पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या (Palghar Mob Lynching Case)  से आहत होकर बुधवार को बीजपी सांसद प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने अपने बाल मुंडवा लिए. उन्होंने कहा कि हिंदू रीति के अनुसार पितातुल्य संतों को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने अपने बाल मुंडावाए हैं.

प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘पालघर में पितातुल्य संत सुशील गिरी महाराज और कल्पवृक्ष गिरी महाराज की निर्मम हत्या से सम्पूर्ण देश आहत है. ऐसे संत महात्मा हमारे देश के लिए, मानवता के लिए और हमारे कल्याण के लिए हमेशा ईश्वर की याद में प्रार्थना किया करते हैं. लेकिन उनकी निर्मम हत्या कर दी गई है. हिंदू रीति के अनुसार आज अपने बाल उतार कर उनको अपनी श्रद्धांजलि दी. ईश्वर उन महान आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें.’

बताते चलें कि महाराष्ट्र के पालघर में बीते शुक्रवार को भीड़ ने दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग गाड़ी की शीशे फोड़ रहे हैं, हाथ में डंडा, पत्थर और कुल्हाड़ी लिए नजर आ रहे हैं. इस मामले पर बीजेपी और अखाड़ा परिषद ने की हाईलेवल जांच की मांग है. जिसके बाद पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें 101 को 30 अप्रैल तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में 9 लोग नाबालिग हैं, उन्हें जुवेनाइल शेल्टर होम में भेजा गया है.

वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा है कि आरोपियों में कोई भी मुस्लिम नहीं है. 16 अप्रैल को दो साधुओं समेत तीन लोगों की हत्या मामले की जांच अब CID को सौंप दी गई है. पालघर की घटना पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने कहा कि CID ​​के एक विशेष IG स्तर के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

उधर, पालघर में हुई इस दिलदहला देने वाली घटना के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी को नोटिस भेजकर 4 हफ्ते के भीतर घटना की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. क्या कार्रवाई की गई, और कितनी सहायता की गई, इसे लेकर भी जानकारी मांगी गई है. आपको बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे भी कह चुके हैं कि इस मामले को मजहबी रंग देने की कोशिश न करें. गलतफहमी में साधुओं पर हमला हुआ. ठाकरे ने सोमवार को कहा कि जो लोग भी इस पूरे मामले में गलतफहमी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा न करें. उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना को लेकर मेरी गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!