पासवान के निधन के बाद पीयूष गोयल को मिला उपभोक्ता मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राष्ट्रपति भवन ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) के निधन के बाद मंत्री का पद खाली हो गया था.
बता दें कि रामविलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल निधन हो गया था. 74 साल के रामविलास पासवान की हाल ही में हार्ट सर्जरी हुई थी, लेकिन गुरुवार को उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई और शाम छह बजकर पांच मिनट (शाम 06:05 बजे) पर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
पीयूष गोयल के पास हो गए 3 मंत्रालय
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद पीयूष गोयल के पास अब तीन मंत्रालय हो गए हैं. इससे पहले वह रेल मंत्रालय और वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.