पिकअप की ठोकर से सायकल सवार की मौत , पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार

बिलासपुर. रतनपुर ग्रामीण अंचल घासीपुर में आज दोपहर 12:30 बजे करीब एक पीकअप ने सायकल सवार को ठोकर मार दिया । जिसके चलते घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई । सूचना पाकर घटनास्थल पर रतनपुर पुलिस पहुंची। जहां पर एक पिकअप करके शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया । उसके पश्चात पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया । परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम पश्चात मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंपने की बात रतनपुर पुलिस कह रही है । वहीं इस मामले में वह मर्ग कायम कर जांच में जुटी है । रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि चेतराम उरांव पिता मानसाय उराव उम्र 30 वर्ष करीब बांसाझाल की ओर से आज दोपहर रतनपुर की ओर आ रहा था । जो कि दोपहर 12:30 बजे करीब रतनपुर बेलगहना मार्ग के घासीपुर में पहुंचा था कि रतनपुर की ओर से बेलगहना जा रही पिकअप क्रमांक — टाटा मोटर्स एम एच -12 –टी आर –डी डी आर — 623 का ड्राइवर शिव शंकर पटेल पिता धर्मपाल पटेल उम्र 30 वर्ष करीब घुट्कु निवासी ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे ठोकर मार दिया । जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । वहीं उसकी सायकल बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई । यह देखकर ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना रतनपुर पुलिस को दिया । तब वह घटनास्थल पर पहुंची । जहां पर से शव को एक पिक अप में रखवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया । जहां पर डॉक्टरों ने भी देखते ही मृत घोषित कर दिया । इसके पश्चात मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया । जहां पर डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात अंतिम संस्कार के लिए पुलिस मृतक के परिजनों को उसकी शव को सौंपने की बात कह रही है । फिलहाल परिज रतनपुर थाना नहीं पहुंचे हैं जिनका रतनपुर पुलिस पहुंचने का इंतजार कर रही है ।