पिकअप लेकर मवेशी चोरी करने आये थे, दो को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

बिलासपुर. पिकअप वाहन लेकर मवेशी चोरी करने आए दो चोरों को ग्रामीणों ने, रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है ।तीन आरोपी भागने में सफल हो गए । रतनपुर पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । सूत्रों के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा निवासी सब्जी विक्रेता दिनेश कुमार केवट 15 फरवरी की शाम सब्जी बेचकर वापस गांव लौट रहा था । तब उसने देखा कि 5 लोग गांव के चार बछड़ा मवेशी को हाकाल कर ले जा रहे थे । उसने गांव के मवेशी ले जाने के संबंध में पूछताछ की । तब आरोपियों ने खरीद कर ले जाने की बात कही। 4 मवेशियों में एक मवेशी दिनेश कुमार का भी था ।तब उसने गांव वालों को आवाज देकर मौके में बुलाया। हल्ला सुन अन्य ग्रामीण भी तुरंत पहुंच गए ग्रामीणों को देख तीन आरोपी दूर में खड़ी पिकअप में सवार होकर भाग गए। वहीं दो आरोपियों को ग्रामीणों ने मोटर साइकिल सहित पकड़ा। पूछताछ में एक ने अपना नाम छोटू बंजारे निवासी मेधखार अनूपपुर एमपी तथा दूसरा आरोपी भास्कर प्रसाद तिवारी निवासी जाली थाना रतनपुर का होना बताया । ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करने वालों को रतनपुर पुलिस के हवाले किया है। रतनपुर पुलिस ने धारा 34, 379 एवं 511 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो से पूछताछ कर रही। पूछताछ के बाद इस गिरोह में शामिल अन्य लोगो के सम्बंध में जानकारी मिलने की संभावना है। ग्रामीणों को मवेशी कत्लखाना में बेचने के लिए ले जाने की आशंका है।