पिछले 24 घंटों में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज, लश्कर के 3 सदस्‍य गिरफ्तार

नई दिल्‍ली/श्रीनगर. कश्‍मीर (Kashmir) से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटने के बाद घाटी में आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ अभियान और तेज हो गया है. घाटी में पिछले 24 घंटों में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज हुआ और लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं.

सुरक्षाबलों ने बारामूला उत्तर कश्मीर के सोपोर इलाके से एलईटी के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया. जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीमों ने संयुक्‍त रूप से हथियारों और गोला-बारूद के साथ इसे गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, वह इलाके में पिछले 15 दिनों से सक्रिय था और पुराने शहर बारामूला का निवासी था. आगे की पूछताछ के लिए उससे पूछताछ की जा रही है.

इससे पहले लश्‍कर के तीन ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को सुरक्षाबलों ने मगाम इलाके से 3 ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया था. सुरक्षाबलों ने पिछले दो दिनों से आतंकवाद विरोधी अभियान को तेज कर दिया, क्योंकि नए उप राज्‍यपाल ने जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया है.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!