पिपराइच थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल


गोरखपुर. लॉक डाउन के दौरान पुलिस की सख्ती की बात हर तरफ हो रही है पुलिस की सख्त रवैये के कारण पिपराइच थाना क्षेत्र मे लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा है इसके साथ ही पिपराइच थाना प्रभारी अपने फोर्स के साथ ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल भी पेश किये जहा आज कई दिनों से भूखे-प्यासे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलकर पिपराइच रास्ते से पैदल  नरकटियागंज और कप्तानगंज जा रहे राहगीरों को चुंगी चौराहे पर रोककर उनको भोजन बिस्किट पानी उपलब्ध कराने के साथ ही साथ राहगीरों को हिदायत भी दिया की अपने घर पहुंचने से पहले अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा लेंगे और वही थाना प्रभारी पिपराइच  ने सभी को निजी वाहन मंगा कर  सबको सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजने का प्रबंध भी करवाया इस अवसर पर एस आई उदय शंकर द्विवेदी एसएसआई जगदीप मलिक एसआई विवेक रंजन एसआई विजय गौड़ कांस्टेबल इकराम उल हक कांस्टेबल अजित सिंह  कांस्टेबल विजय शुक्ला समाजसेवी सलीम राइन व रितेश मद्धेशिया आदि लोग मौजूद रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!