पीएम आवास तक हो पहुंच मार्ग और सरकंडा उस पार बने नया गोकुलधाम : मेयर

बिलासपुर. कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में हुई दिशा की बैठक में मेयर श्री किशोर राय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग और आईएचएसडीपी आवास तक पहुंच मार्ग की मांग की। इसी तरह उन्होंने नदी के उस पार क्षेत्र में नया गोकुलधाम बनाने की मांग प्रमुखता से रखी।गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद अरुण साव की उपस्थिति में दिशा की बैठक हुई। बैठक में मेयर श्री किशोर राय ने शहर की व्यवस्था को देखते हुए तीन मांगों पर विशेष जोर दिया। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग और आईएचएसडीपी आवास तक पहुंच मार्ग नहीं होने से हितग्राहियों की परेशानियों को प्रमुखता से रखा गया।उन्होंने इन आवासों के पहुंच मार्ग निर्माण करने की बात कही। इसी तरह गोकुलधाम से लगे जमीन को अधिग्रहित करने पूर्व में नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था, जिस पर जल्द कार्यवाही करने की मांग मेयर श्री किशोर राय ने की। इधर सरकंडा नदी उस पार सरकंडा क्षेत्र में भी जमीन तलाश कर नया गोकुलधाम बनाने की मांग रखी। इसी तरह मेयर श्री किशोर राय ने आवारा मवेशी एवं आवारा कुत्तों पर काबू पाने नगर निगम के सहयोग से अभियान चलाने की बात कही।