पीएम मोदी का दीपावली संदेश, ‘हमारा देश सदा सुख, समृद्धि, सौभाग्य से आलोकित रहे’

नई दिल्ली. देशभर में आज दीपावली के त्योहार की धूम है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दीवाली के पावन त्योहार पर शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीपावली पर दिए अपने शुभकामना संदेश में लिखा, ‘दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दिवाली संदेश में लिखा, ‘देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे. Wishing you all a Happy #Diwali.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में लिखा, ‘यह दीपोत्सव सभी के जीवन में नयी रोशनी, समृद्धि और सौभाग्य लाए. आप सभी को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. यह त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उल्लास लेकर आए, यही ईश्वर से कामना है.’ कांग्रेस पार्टी ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है कि पीएम मोदी इस दीवाली को भी सेना के जवानों के साथ मनाएंगे.