पीएम मोदी का ये सपना हो रहा साकार, BJP ने ट्वीट कर दी जानकारी


नई दिल्ली. मोदी सरकार का ग्रामीणों तक इंटरनेट पहुंचाने का सपना पूरा हो रहा है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में पहली बार भारत के गांवों में शहरों से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं. इस बात की जानकारी खुद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोशल मीडिया पर दी है.

बीजेपी ने एक ट्वीट में लिखा- “ग्रामीणों तक इंटरनेट पहुंचाने का सपना हो रहा साकार. पहली बार भारत के गांवों में शहरों से ज्यादा इंटरनेट उपयोगकर्ता. वर्तमान में भारत में 5 साल से अधिक उम्र के एक्टिव इंटरनेट उपयोगकर्ता की संख्या 50.40 करोड़ है, जो दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है.”

बीजेपी के मुताबिक, भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले 20.50 करोड़ शहरी यूजर्स हैं. वहीं, ग्रामीण इंटरनेट यूजर्स की संख्या 20.70 करोड़ है. ऐसे में शहरी यूजर्स की तुलना में ग्रामीण इंटरनेट यूजर्स का आंकड़ा 10 प्रतिशत ज्यादा है. आपको बता दें कि यह रिपोर्ट इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IMAI) और नीलसन ने जारी की है. यह नवंबर 2019 तक के आंकड़े हैं.

बीजेपी ने मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में पूरे किए गए वादों को भी साझा किया है. बीजेपी के मुताबिक, ”प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से पूरी पारदर्शिता और बिना बिचौलियों के 5 मई तक 39.28 करोड़ लाभार्थियों को 34,800 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!