पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलन्यास
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे जायेंगे. पीएम मोदी वाराणसी हजारों करोड़ की अलग-अलग परियोजनाओं का शिलन्यास और उद्घाटन करेंगे आखिर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी वाराणसी में चल रहे वीरशैव महाकुंभ के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यहां पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे. आपको बता दें कि तीन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने वाली महाकाल एक्सप्रेस को भी पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.
अपने वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री मोदी बीएचयू में बनने वाले वैदिक विज्ञान केंद्र और कैंसर अस्पताल का उद्धघाटन भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वत: अधिकारियों के साथ बैठक सारी तैयारियों का जायजा लिया.
आपको बता दें कि आज ही दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल सीएम पद की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को भी दिया गया है. लेकिन अपने वाराणसी दौरे के कारण पीएम इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सकेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:-
1. सुबह 9.00 बजे दिल्ली से प्रस्थान
2. सुबह 9.20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट
3. 9.20 से 10. 15 बजे तक आरक्षित
4. 10.40 बजे बीएचयू हेलीपैड पर आगमन
5. 10.45 बजे बीएचयू से जंगमबाड़ी मठ के लिए कार से रवाना
6. 11 बजे कार्यक्रम स्थल, जंगमबाड़ी
7. 11 से 12.10 बजे कार्यक्रम स्थल में शिरकत
8. 12.25 बजे बीएचयू हेलीपैड
9. 12.55 बजे सुजाबाद स्थित पंडित दीनदयाल उपवन
10. दोपहर 1 बजे से 2.20 बजे तक संबोधन
11. 2.50 बजे तक बड़ा लालपुर हेलीपैड
12. दोपहर 3 बजे पंडित दीन दयाल हस्त कला संकुल
13. दोपहर 3 से 4.10 बजे तक काशी एक रूप अनेक कार्यक्रम में शिरकत