पीएम मोदी से मिले सीएम केजरीवाल, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दंगा करवाने वाले


नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने संसद भवन में पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की. केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में आगे ऐसी घटना नहीं हो, इसके लिए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी.’ केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम की तरफ से एक शिष्टाचार निमंत्रण मिला था. हमने दिल्ली के हालात पर बात की. जिसने भी दंगा करवाया है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘रविवार को पुलिस ने अच्छा काम किया. पुलिस ने जैसा काम रविवार को किया, अगर वैसा ही काम करती तो कई जानें बचाई जा सकती थीं.’

केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा.

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गत दिनों हुई सांप्रदायिक हिंसा से राजधानी को काफी नुकसान पहुंचा है और लोग दहशत में हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47 पहुंच गया है. अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली हिंसा में घायल करीब 200 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है. कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

रविवार की शाम भी अफवाह फैली था कि दंगे होने वाले हैं लेकिन पुलिस की सूझबूझ की वजह से ऐसी स्थिति बनने से पहले ही उस पर नियंत्रण पा लिया गया. सिक्योरिटी के चलते दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए. हालांकि कुछ समय बाद इन्हें खोल दिया गया. पुलिस प्रशासन ने अमन बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.  बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है और करीब 334 मामले दर्ज किए गए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!