पीएल पुनिया के पुनः राष्ट्रीय कार्य समिति में शामिल होने पर कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त

File Photo

बिलासपुर. कांग्रेस जनों ने राज्य सभा सांसद पीएल पुनिया के पुनः कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्य समिति में शामिल एवम छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेष पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र शुक्ला, राजेन्द्र साहू, विभोर सिंह, दिलीप लहरिया, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य विष्णु यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, सचिव महेश दुबे, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, सुभाष ठाकुर ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पीएल पुनिया को कार्यसमिति में शामिल करना और पुनः छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव बनाना, राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की दूरदर्शिता का सुखद परिणाम है। कांग्रेसजनों ने कहा कि पुनिया छत्तीसगढ़ का ऐसे समय मे प्रभारी बने जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 15 वर्षो से सत्ता से बाहर थी और एक संघर्ष का दौर था। पुनिया जी के कुशल चुनाव रणनीति, प्रशासनिक अनुभव और सतत छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्पर्क में रहना, उनके उत्साह को बढ़ाना और लगातार धरना-आंदोलनों से पूर्ववर्ती सरकार की नाकामियो , असफलता को जनता के बीच प्रभावी ढंग से उठाने के कारण साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी एस सिंहदेव के सक्षम नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को रिकॉर्ड जीत दिलाई । ऐसे कर्मठ,संघर्षशील, उच्च प्रशासनिक क्षमता वाले पूनिया का पुनःप्रभारी बनना स्वागत योग्य है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!