पीसीसी के उपाध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सीपत खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण
बिलासपुर. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सीपत स्थित खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया । कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों ने समिति प्रबंधक से मिलकर किसानों का धान तय निर्देशों के तहत खरीदने की बात कही। टोकन सिस्टम में किसानों को हो रही परेशानी को लेेकर सवाल जवाब किया व तय समय में टोकन देने के साथ ही निर्धारित तिथि में किसानों का धान हर हाल में खरीदने का निर्देश दिया । समिति प्रबंधक से जस्र्री चर्चा व निर्देश देने के बाद धान बेचने आए किसानों से एक-एक कर बात करना प्रारंभ किया। दोनों दिग्गज पदाधिकारियों ने अलग-अलग किसानों से चर्चा की । इस दौरान किसानों को कर्ज माफी की याद दिलाते हुए आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वादा किया है कि किसानों को प्रति क्विंटल 2500 स्र्पये समर्थन मूल्य देंगे। सीएम की घोषणा खाली नहीं जाएगी। हर हाल में किसानों को तय समर्थन मूल्य मिलेगा। दोनों दिग्गजों ने किसानों से कहा कि सीएम बघेल ने शपथ ग्रहण लेने के बाद सबसे पहला और अहम फैसला किसानों के हित में लिया है। कर्ज माफी की घोषणा संबंधी फाइल में सबसे पहले हस्ताक्षर कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा किसानों को दिए गए आश्वासन कोे पूरा किया है।
केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
पीसीसी के उपाध्यक्ष चंद्राकर और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशरवानी ने समर्थन मूल्य को लेकर केंद्र सरकार को आड़ेहाथों लेते हुए किसानों को बताया कि केंद्र की भाजपा की सरकार ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वे किसानों का धान प्रति क्विंटल 2500 स्र्पये में खरीदा तो कस्टम मिलिंग के तहत चावल नहीं खरीदेंगे। इसके बाद भी राज्य सरकार ने किसानों को 2500 स्र्पये प्रति क्विंटल देने का वादा किया है। अंतर की राशि राज्य सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में जमा कराएगी ।
भाजपा द्वारा राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा करने जिस तरह अभियान चलाया जा रहे है इसे देखते हुए कांग्रेसी रणनीतिकारों ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के जरिए किसानों के बीच पहुंचने और केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये का खुलासा करने और सीएम बघेल के वायदे की याद दिलाने का निर्णय लिया है। किसानों के बीच राज्य सरकार के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कर्ज माफी की घोषणा और उसे पूरा करने के राज्य सरकार के निर्णय को भी लोगों के बीच प्रचारित करने की योजना बनाई है।