पुरानी रंजिश को लेकर छात्र पर चाकू से हमला,घायल सिम्स में भर्ती
बिलासपुर.पुरानी रंजिश को लेकर घर पहुंचकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।उक्त मामले में नाबालिक आरोपी ही संलिप्त है जिन्हें धर पकड़कर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। हुसैनी मस्जिद तालापारा के पास रहने वाले राधेश्याम लासरे बढ़ई का काम करते है। 28 जून को वे अपने घर पर थे ।इसी दौरान मोहल्ले के दो नाबालिक उसके घर पहुंचे और उसके बेटे को बाहर बुलाने को कहा उनके तेवर को देखकर बेटे के साथ राधेश्याम और उनका भांजा शुभम रात्रे भी बाहर आये।इतने में एक नाबालिक ने शुभम का कॉलर पकड़ लिया और दूसरे नाबालिक ने रादेश्यम के बेटे को दबोच लिया।दोनो नाबालिक शुभम और राधेश्याम के बेटे के साथ मारपीट करने लगे। जब राधेश्याम ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसे भी जोरदार का धक्का दिया, जिससे वह पास में मौजूद एक ठेले से टकरा गए और उनके पैर में गंभीर चोट आ गई।इसी दौरान हत्या करने की नियत से नाबालिक आरोपी ने चाकू से शुभम पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू से कई वार करने के बाद दोनो नाबालिक आरोपी भाग खड़े हुए। इसके बाद आसपास के लोग घायल शुभम को सिम्स ले गए जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनो नाबालिक पुरानी रंजिश के कारण चाकू से शुभम के शरीर पर कई जगह वार किए हैं।इस मामले में सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर नाबालिक आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गंभीर अवस्था में घायल होकर सिम्स में भर्ती शुभम रात्रे छात्र होने के साथ-साथ पीएससी की तैयारी भी कर रहा है।जिसका पुरानी रंजिश के मामले में दूर-दूर तक किसी भी प्रकार का कोई हाथ नहीं था। फिर भी शुभम रात्रे चाकूबाजी का शिकार हो गया।