पुरुष वजन बढ़ाने के लिए अपनाएं यह 6 टिप्स, 1 महीने में बढ़ जाएगा 3 kg तक वजन

दुबलापन ना केवल कई प्रकार की बीमारियों को जन्म दे सकता है बल्कि इससे आपका आत्मविश्वास भी काफी कमजोर होता है। हालांकि, अधिक वजन भी सेहत के लिए हानिकारक होता है, लेकिन फिट बॉडी के लिए यहां पर बताई जा रहीं कुछ हेल्दी टिप्स को फॉलो करके घर बैठे वजन बढ़ाकर बेहतरीन फिटनेस पाई जा सकती है। आइए इनके बारे में आप जानते हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों के पास इतना समय है कि वह अपने शरीर को फिट करने के लिए कई तरह की हेल्दी टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए यह समय बेहतरीन है क्योंकि इस दौरान उन्हें अपनी बॉडी को मेंटेन करने के लिए ऑफिस से अतिरिक्त समय भी नहीं निकालना पड़ेगा। यहां पर कुछ ऐसी ही बेहतरीन वेट गेन टिप्स के बारे में बताया जा रहा है जिसे अपनाकर लॉकडाउन के दौरान घर पर ही एक मस्कुलर बॉडी बनाई जा सकती है। यह टिप्स बेहद ही आसान है जिसे आप अपनी डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कि वेट गेन टिप्स में क्या खासियत है और यह वजन बढ़ाने के लिए किस प्रकार कारगर साबित होंगे।

​सुबह-सुबह करें एक्सरसाइज

NBT

बॉडीबिल्डिंग और वजन बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपको रोज सुबह उठना पड़ेगा। सुबह उठने के बाद आपको कम से कम आधा से 1 घंटे तक एक्सरसाइज करने की जरूरत पड़ेगी। एक्सरसाइज करने के कारण शरीर की पुरानी कोशिकाओं के टूटने की प्रक्रिया होती है और इसी के साथ दुगनी तेजी से नई कोशिकाओं का निर्माण भी होता है। इसके कारण वजन को बढ़ाने और मस्कुलर बॉडी के लिए एक्सरसाइज प्रभावी रूप से कारगर साबित होती है।

​​डायट में लें हाई कैलरी फूड्स

NBT

बॉडी बिल्डिंग के लिए एक सबसे जरूरी खास बात या ध्यान में रखना जरूरी है कि आपको हाई कैलरी फूड्स का सेवन करना पड़ेगा। हाई कैलोरी फूड्स का सेवन करने का मतलब यहां पर यह है कि आप जितनी कैलरी खर्च करेंगे, आपको उससे अधिक कैलरी का सेवन करने की जरूरत पड़ेगी। इससे वजन को तेजी से बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। हाई कैलरी फूड्स की बात करें तो इसमें ग्रेनोला, मीट्स, टोफू, फिश एवोकाडो, दूध, बींस और स्वीट पोटैटो शामिल है।

​तले भुने फूड्स सेवन करें कम

NBT

वजन बढ़ाने के दौरान सबसे जरूरी बात यह ध्यान में रखनी है कि आपको किसी भी अधिक तेल से बने हुए खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करना है। वजन बढ़ाने के लिए आप जिन हाई कैलरी फूड्स का सेवन करते हैं, उस दौरान यदि आप अधिक तेल से बने हुए किसी फूड का सेवन करते हैं तो इससे आपकी पाचन क्रिया पर भी बुरा असर पड़ सकता है। यह आपकी फिटनेस के दौरान ली जाने वाली डायटिंग का रूटीन बिगाड़ देगा और वजन बढ़ाने में आपको दिक्कत का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि जितना तेल का अधिक इस्तेमाल करके बनाए गए खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें।

​दिन में तीन बार कार्ब्स और फैट का भरपूर मात्रा में करें सेवन

NBT

वजन बढ़ाने कोई आसान बात नहीं है और यही वजह है कि इस दौरान हमें कई अन्य बातों पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है। बॉडी बिल्डर्स और विशेषज्ञों की मानें तो दिन में कम से कम 3 बार बेहतरीन कार्ब्स और फैट वाले फूड्स का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर को पर्याप्त मात्रा में कैलोरी मिलने के साथ-साथ शरीर में बन रही नई कोशिकाओं के निर्माण में भी काफी मदद मिलती है। इसका सीधा असर बॉडीबिल्डिंग और नई मसल्स को बनाने में प्रभावी रूप से देखने को मिल सकता है। इसके लिए आप क्विनोना, ओट्स, केला, ब्लूबेरी और सेब को खाने में शामिल कर सकते हैं।

​वेटलिफ्टिंग के जरिए बॉडी को शेप दें

NBT

वजन बढ़ाने के बाद बेहतरीन बॉडी शेपिंग के लिए आपको जरूरत है कि आप जिम एक्सरसाइज को अच्छी तरह करें और इस दौरान आप वेटलिफ्टिंग का भी अभ्यास करें। वेटलिफ्टिंग के जरिए ना केवल आपके शरीर की चर्बी को बेहतरीन टोन देने में मदद मिलेगी बल्कि इससे अनावश्यक रूप से बढ़ने वाले वजन के जोखिम को भी कम किया जा सकेगा। इसलिए जरूरी है कि हफ्ते में कम से कम 2 से 4 बार वेटलिफ्टिंग करके बॉडी को बेहतरीन से दिया जाए।

​खाने से पहले न पिएं पानी

NBT

सबसे जरूरी और खास बात यह है कि खाने से पहले आपको पानी का सेवन नहीं करना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो पानी पीने के कारण आपकी भूख काफी हद तक मिट जाएगी और आप बेहतरीन डायट नहीं ले पाएंगे। इसका सीधा प्रभाव आपके शरीर में कैलरी की मात्रा को कम कर देगा और वजन बढ़ाने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। खाना खाने के आधे घंटे बाद पानी का सेवन करने की आदत डालें, इससे पाचन क्रिया भी काफी अच्छी बनी रहती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!