December 9, 2019
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में बीती रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ. खबर है कि ये मुठभेड़ पुलवामा के खरूशार इलाके में उस वक्त हुई जब सुरक्षाबल आतंकियों की तलाशी के लिए बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे अभियान पर थे. रविवार रात को करीब 12 बजे आतंकियों को सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को करारा जवाब देते हुए फायरिंग की.
अंधेरा और घने कोहरे के चलते आतंकियों का अभी तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल इलाके में फायरिंग बंद है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.