पुलवामा हमले की बरसी पर राहुल गांधी का विवादित ट्वीट, उठाए ये 3 सवाल


नई दिल्ली. पुलवामा हमले (Pulwama attack) की बरसी पर कांग्रेस (congress)  सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विवादित ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने सवाल उठाया है कि इस हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ है.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, आज हम 40 सीआरपीएफ जवानों को याद कर रहे हैं जो पुलवामा हमले में शहीद हुए थे. इस हमले से सबसे ज्यादा किसे फायदा हुआ? इस हमले की जांच में क्या निकला? बीजेपी सरकार में इस हमले के लिए कौन जिम्मेदार है. BJP सरकार में किसे अभी तक सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया गया है.

वहीं NCP नेता नवाब मलिक ने भी पुलवामा हमले पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 40 जवान शहीद हुए, चुनाव का मुद्दा बना और मोदी जी चुनाव जीत गए.

बता दें पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद (जैश) के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इस आतंकी हमले में 40 जवान मारे गए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!