पुलिस अधीक्षक ने दीपावली त्यौहार पर शहीदों के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री का संदेश पत्र, फटाखे और मिठाईयाँ भेंट दी

सूरजपुर. देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने प्राणों की आहुति देने वाले अमर जवान वीर शहीदों के परिजनों से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  राजेश कुकरेजा ने मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश पत्र, फटाखें और मिठाईयां भेंट की।
शुक्रवार, 13 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक  राजेश कुकरेजा ने देश के लिए अपनी जान की आहुति देने वाले अमर जवान वीर शहीद- सहायक प्लाटून कमांडर कृष्णानाथ किण्डो निवासी प्रतापपुर की धर्मपत्नी उषा किण्डो एवं वीर शहीद प्लाटून कमांडर मनसिद्ध कुजूर की पुत्री महिला आरक्षक सरिता कुजूर से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना और मुख्यमंत्री  व  डीजीपी छत्तीसगढ़ के संदेश पत्र, फटाखे और मिठाईयाँ को भेंट किया और दीपावली की बधाईयां और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने शहीद के परिजनों से व्यक्तिगत, पारिवारिक और किसी भी प्रकार की समस्याओं को तत्काल सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय को अवगत कराने का आग्रह किया ताकि शहीद परिवार के किसी भी परिजन को किसी भी प्रकार की समस्या हो उसका यथासंभव जल्द से जल्द निराकृत किया जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट व थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!