पुलिस अधीक्षक ने भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान

बिलासपुर.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  प्रशान्त अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक प्रांगण में भूतपूर्व सैनिकों (Ex Armymen) का जो कि कोरोना वाइरस संक्रमण आपातकाल लॉक डाउन के क्रियान्वयन में बिलासपुर पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवक एसपीओ की भूमिका निर्वहन करने के फलस्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक की पहल पर रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से समस्त एसपीओ को प्रोत्साहन राशि भी प्रदाय किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण व अधिकारों के लिये गठित SIPAHI संस्था के प्रमुख व पूर्व एसीपी (सेना) के महेन्द्र प्रताप सिंग राणा ने बिलासपुर पुलिस एवं एसपी बिलासपुर का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिक अपनी देश की सेवा जिस प्रकार से पूर्व में किये हैं। रिटायरमेंट पश्चात भी ज़रूरत पड़ने पर देश के लिये कर गुजरने का जज़्बा हमेशा है और रहेगा। तथा ऐसा सम्मान मिलता है तो हमारी प्रेरणा दुगुनी हो जाती है। प्रोत्साहन राशि के रूप में मिले राशि को समिति के माध्यम से सैनिकों के कल्याण हेतु खर्च किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!