पुलिस अधीक्षक ने हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वाले को गुलाब भेंट किया

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा स्वयं समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं यातायात पुलिस के अधिकारी/जवान के साथ ही स्थानीय नेहरू चौक पर ऐसे दुपहिया वाहन चालक जो स्वेच्छा से सुरक्षा मापदंड के अनुसार हेलमेट धारण कर दो पहिया वाहन चलाते हैं तथा जो सीट बेल्ट लगाकर कार वाहन चलाते हैं उन्हें मौके पर ही गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस के इस यातायात जागरूकता अभियान के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं दुर्घटनाओं के निदान हेतु यातायात पुलिस द्वारा मुहिम चलाया जा रहा है।

जिसके तहत आज वाहन चालकों को यातायात नियमों के साथ सुरक्षा मापदंड के पालन एवं दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात पुलिस की टीम द्वारा लोगों को संदेश दिए जाने व जगरूप किये जाने हेतु पुलिस की एक टीम द्वारा ऐसे दुपहिया वाहन चालक जिनके द्वारा हेलमेट धारण किया गया है तथा ऐसे कार चालक जो कार चलाते समय जिन्हें सीट बेल्ट धारण किया है उन्हें गुलाब फूल देकर पुरस्कृत किया गया ।

साथ ही प्रकार यातायात के एक जवान को यमराज तथा एक जवान को चित्रगुप्त बनाया गया जिसके द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन किया गया तथा जो बिन हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाते एवं बिना सीट बेल्ट कार चलाते पाए , उन्हें सावधानी व चेतावनी के संदेश स्वरूप गुलाब फूल भेंट किया गया।

यह जागरूकता अभियान नेहरू चौक, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड , कोतवाली चौक एवं गोल बाजार पश्चिम में चलाया गया ।यातायात पुलिस की टीम द्वारा लोगों को पी0ए0 सिस्टम के द्वारा नियमों की जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान के में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ) ओ0पी0 शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल उपपुलिस अधीक्षक विश्वदीप त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) आर0एन0 यादव तथा यातायात के अधिकारी एवं जवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे. आगामी दिनों में भी इस प्रकार से यातायात शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु प्रयास किया जावेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!