March 29, 2020
पुलिस कर रही खाने पीने की व्यवस्था
रायपुर. डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में काॅलर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिला रायपुर थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत रावतपुरा फेस-2 में मजदूर लोगो के पास खाने के लिए राशन नही है। सूचना पर पुरानी बस्ती टाईगर 1 को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुँची ईआरव्ही टीम ने काॅलर से सम्पर्क किया जिसने बताया कि उनके घर के बगल झोपड़ी में 5 लोग रहते है, जिनके पास खाने-पीने के लिए कुछ भी नही है। ईआरव्ही स्टाफ द्वारा झोपड़ी में जाकर देखा गया तो 3 तीन बच्चे तथा 2 महिलाएं थी जिन्होने सुबह से कुछ भी नही खाया था और उनके पास राशन भी नहीं था। उक्त परिवार को ईआरव्ही टीम द्वारा स्वयं के व्यय पर किराना स्टोर भाटागाँव से राशन खरीदकर प्रदान कर मानवता का परिचय दिया गया। अतः इस उत्कृष्ट कार्यवाही मैं ईआरव्ही पुरानी बस्ती टाईगर 1 में तैनात आरक्षक क्र. 2270 दिलीप बघेल एवं एबीपी चालक शुभम कश्यप का सराहनीय योगदान रहाl