पुलिस की बर्बरता से क्षुब्ध ग्रामीण ने किया कीटनाशक का सेवन, एसपी ने दिए जांच के आदेश
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत रघुनाथनगर थाना में पदस्थ एसआई अश्वनी दीवान ने पक्षकार को इतना पूछने पर ही भड़क गए की तुम हमें सिखाओगे कैसे जांच करना है इतना में ही मन नहीं भरा तो एसआई ने मौके पर ही बरसा दिए डंडे जिससे क्षुब्ध होकर आहात ग्रामीण ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत तत्काल नाजुक हो गई जिसे ग्रामीणों की मदद से वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है आखिर पुलिस महानिदेशक रायपुर के निर्देश के बावजूद भी पुलिस के वर्दी में लैस पुलिस वालों को अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश का ध्यान क्यों नहीं होता है.
अभी राजधानी रायपुर में सरेआम हुई लाठीचार्ज का मामला ठंडा हुआ ही नहीं की बलरामपुर जिले में मामले की पुनरावृति होती नजर आ रही है अब कैसे संभालेंगे डीजीपी अपने इन बे अनुशासित पुलिस वालों को और कब तक कराएंगे पुलिस विभाग का ऐसे ही बदनामी का दाग लगते रहेगा , क्या न्याय मिल पाएगा पीड़ित पक्ष को जब इस संबंध में पीड़ित पक्ष से जानने का प्रयास किया गया तो उसका दोष इतना ही था कि उसने एक मामले में सिर्फ इतना पूछ लिया की जांच दोनों पक्ष से होना चाहिए एक पक्ष से नहीं उसे क्या पता था कि इतना बोलना वर्दी के सामने नागवार गुजरेगी और उसे लात घूंसे का सामना करना पड़ेगा बरहाल कुछ भी हो पर चंद पुलिस वालों की वजह से पुरे पुलिस महकमा को शर्मसार होना पड़ता है.
जहर पीने का किया नाटक
आहात व्यक्ति के विरुद्ध थाने में कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं इसके विरूद्ध गैर जमानती धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है जिससे बचने के लिए आरोपी ने यह नाटक रचा है जिससे वह बचना चाहता है पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही थी इसी दौरान उसने बचने के लिए जहर पीने का नाटक किया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से वह स्वास्थ्य होकर अपने घर में आ चुका है पुलिस इसके सारे गतिविधियों पर नजर रखी हुई है
जॉन प्रदीप लकड़ा, थाना प्रभारी रघुनाथनगर
मामले की जाँच की जा रही है
मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर, ध्रुवेश जायसवाल