पुलिस के घर चोरी डालने वाले आरोपी पकड़ाये


बिलासपुर.सकरी थाना क्षेत्र में आरक्षक के घर पर हुए चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।जिसका खुलासा आज  एसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया। बिल्हा थाने के आरक्षक शशिकांत जयसवाल उसलापुर स्थित गीता पैलेस के पास साईं आनंदम के सामने रहते हैं। जिस वक्त उनकी पत्नी सीमा जयसवाल अपने मायके धमतरी गई हुई थी और पति नाइट ड्यूटी पर से उसी दौरान चोरों ने उनके घर पर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 7 से 8 लाख रुपये की चोरी की थी। सूने मकान का फायदा उठाकर चोर अलमारी में मौजूद सोने चांदी के आभूषण ,62,000 रु नगद यहां तक कि बच्चों के गुल्लक को भी चोरी कर ले गए थे । आरक्षक के घर हुई चोरी के मामले को सकरी पुलिस ने चुनौती की तरह लिया और इलाके के बदमाशों पर निगाह रखना शुरू किया।


इसी दौरान पुलिस का शक देवेंद्र तो़डल, दरस मंडावी और राजा बंजारे पर हुई। क्योंकि यह सभी आदतन चोर है। जो चोरी के सामानों को नालियों में छुपा कर रखते हैं। पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने आरक्षक के घर चोरी करने के बाद भी कुबूल कर ली। पता चला कि इन लोगों ने कई और जगह भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इनमें से देवेंद्र ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी चोरी किया है। पकड़े गए चोरों में देवेंद्र भाटापारा का रहने वाला है । दरस को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा जब वह मजदूरों को लेकर विशाखापट्टनम जाने की तैयारी में था, जिसे पंजाब ढाबा के पास पकड़ा गया और राजा को बिलासपुर से पकड़ा गया है। मामले में एक और चोर देवेंद्र का भाई खिलेश तोडल फरार है। जिनके पास से चोरी की अधिकांश सामग्री बरामद कर ली गई है ।  एसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए सकरी पुलिस की उस टीम की सराहना की जिन्होंने मामले को सुलझाया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!