पुलिस को देख वाहन छोड़कर भागे डीजल चोर, 400 लीटर डीजल बरामद

बिलासपुर। रतनपुर के आसपास खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह लगातार सक्रिय है। मध्यप्रदेश और अन्य क्षेत्रों से आकर रतनपुर में खड़े वाहनों से तड़के डीजल चोरी करने वाले ऐसे ही गिरोह का पता चलने पर रतनपुर पुलिस ने शनिवार को उनका पीछा किया। पुलिस को खबर लगी की बड़ी मात्रा में डीजल चोरी कर एक बोलेरो वाहन में लेकर जा रही है। पुलिस की निगाह गांधीनगर के पास बोलेरो क्रमांक एमपी 65 टी 1164 पर पड़ी जिसे रोकने का संकेत किया गया। तो वह तेजी से बेलगहना केंदा की ओर भागने लगा। पुलिस ने उस वाहन का पीछा किया। वाहन में कुल 4 लोग मौजूद थे, जिसमें पीछे दो युवक-महिलाओं जैसे कपड़े पहने हुए थे। रास्ते में लोगों ने काफी मात्रा में डीजल को गिराने की भी कोशिश की लेकिन वे इसमें नाकाम होने की वजह से बोलेरो को छोड़कर भाग गए। बोलेरो में 40-40 लीटर के 10 जरीकेन थे जिसमें करीब 400 लीटर डीजल पाया गया। वहीं डीजल चोरी करने में उपयोगी पाइप और अन्य उपकरण भी बरामद हुए है। मामले में सभी आरोपी फरार हो चुके हैं। पुलिस ने डीजल और बोलेरों को अपने कब्जे में कर लिया है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!