September 22, 2020
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लाखों रूपए के गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी/ बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत बसंतपुर थाना क्षेत्र में अवैध गांजे की खेती की सूचना मुखबीर से थाना प्रभारी को प्राप्त हुई । जिसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी राजकुमार लहरे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी हरदेव खैरवार गोबरा निवासी के घर दबिश दी गई। जहां मक्का बाड़ी के आड़ में अवैध गांजे के खेती की गई थी। जिस पर 210 नग अवैध गांजे के पौधे को बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹200000 आंकी गई। वहीं पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह धनसिंह शांडिल, अनिल एक्का, प्रियमन तिर्की, सलीम एक्का, दिलेश्वर चंद, अनिल पांडे, रूपेश राय, प्रमिला आयाम, सुधमन मराबी शामिल रहे ।