पुलिस ने किया लूटपाट के छह मामलों का खुलासा,अलग अलग प्रकरणों में लूटपाट करने वाले 3 नाबालिक समेत 15 लूटेरे गिरफ्तार


बिलासपुर. सरकंडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूटपाट करने वाले आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा लूट के 6 मामलों  का खुलासा किया गया। इसमें लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग सहित 15 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन आरोपियों के पास से मोबाइल, बाइक, व नगदी रकम सहित लगभग दो लाख 15000 रूपय की कुल रकम जब्त की गयी है।इन 6 मामलों में से 3 मामले सरकंडा थाना क्षेत्र में की गई लूटपाट के हैं। तो वहीं शेष तीन वारदातें कोनी,,बिल्हा ओर तारबाहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की हैं। इस बाबत दी गई जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को रेलवे स्टेशन से ड्यूटी कर घर जा रहे प्रार्थी से मोपका तोरवा पुल के पास अज्ञात व्यक्ति पत्थर मारकर घायल कर बाइक मोबाइल और सामान लूटकर भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने सनी मरकाम, पीताम्बर रजक, नानू उर्फ ओम प्रकाश कृष्ना निषाद को गिरफ्तार किया।


जिनसे लूट के मोबाइल एवं बाइक मिली है।ये सभी आरोपी तोरवा के देवरीडीह के रहने वाले है,,इसी तरह दुसरी घटना भी सरकंडा थाना क्षेत्र के चांटीडीह की है।जहाँ 11 नवम्बर को आरोपियों ने चाकू दिखाकर प्रार्थी की जेब से 1हजार रुपये लूटे और भाग गए।,इस मामले में दो आरोपी इमरान खान,,उर्फ यम्मु,,सरफरोज  को गिरफ्तार किया है,,जिनसे चाकू एवं 1हजार नगद मिला है।तीसरी घटना में शोकनगर रोड पर पिस्टल दिखाकर रांची के मोबाइल को लूट कर गायब हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग और तालापारा निवासी लोकेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पिस्टल अनुमान लाइटर मिला है जिसे दिखाकर उन्होंने लूटपाट की थी। चौथी घटना शराब दुकान के सेल्समैन से लूटपाट की है। जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 20000 एवं लूटपाट की गई मोबाइल को जप्त किया गया है। मां की घटना बिल्हा से मोबाइल लूटने की है। जिसमें एक आरोपी को पकड़ा गया है। इसी तरह की घटना तार बाढ़ क्षेत्र की है जिसमें एक नेपाली एवं एक बालिका आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस तरह पुलिस की टीम ने लगातार लूट के 6 मामलों में 12 आरोपियों एवं 3 नाबालिगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। पुलिस के द्वारा अलग-अलग प्रकरणों में जप्त किए गए सामान की कीमत 2 लाख 15000 रुपय बताई जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!