पुलिस ने कोरबा से चोरी का सरिया स्वराज माजदा में ले जाते आरोपी को धर दबोचा

बिलासपुर. 21 सितंबर 2020 को सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि सीपत की ओर से एक सफेद रंग का स्वराज माजदा में कोरबा से चोरी का सरिया आ रहा है ।सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सरकंडा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक  ललिता मेहर टीम के साथ मौके पर रवाना हुई ।और घेराबंदी कर सीपत की ओर से आ रही स्वराज माजदा सफेद रंग की cg11 एबी 1707 को रुकवा कर उसमें लोड सरिया के संबंध में वाहन चालक अश्वनी कुर्रे पिता उदयराम कुर्रे उम्र 36 साल साकिन तालाब के पास  बहतराई थाना सरकंडा बिलासपुर को मौके पर नोटिस देकर उक्त लोड वाहन में लोड सरिया के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु हिदायत दिया गया। किंतु उसके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज या बिल होना ना होना बताते हुए उक्त सरिया चोरी का होना स्वीकार किया ।आरोपी के कब्जे से स्वराज मजदा में लोड सरिया कीमती ₹100000 को  वाहन के साथ जप्त किया गया है मामले में आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को धारा 41(1-4) सीआरपीसी / 379 भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है ।मामले में आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी ललिता मेहर प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह आरक्षक किशोर काले मुकेश दिव्या  मुरली भार्गव अतुल्य सिंह की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!