पुलिस बनेगी सियानों का सहारा, जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों का साथ देने समर्पण अभियान की शुरूआत

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए “समर्पण’’ अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। डीजीपी श्री डीएम अवस्थी ने बताया कि कम्युनिटि पुलिसिंग के अन्तर्गत जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस के संपर्क में लाने के लिए समर्पण अभियान शुरू किया जा रहा है। शुरूआत में ये कार्यक्रम प्रदेश के पांच जिलों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ में शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का सदस्य बनने के लिए वरिष्ठ नागरिक 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे करा सकते हैं पंजीयन- वरिष्ठ नागरिक निर्धारित प्रपत्र में संबंधित पुलिस अधीक्षक कार्यालय/थाना में पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा ईमेल ईडी seniorcitizencellphqraipur@