पुलिस मुख्यालय नया रायपुर की अंतर्विभागीय टीम ने किया ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण


बिलासपुर. पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर से  संजय शर्मा (ए०आई०जी०, यातायात शाखा) एवं उनकी अंतर्विभागीय टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात बिलासपुर)  रोहित बघेल एवं जिला रोड सेफ्टी सेल बिलासपुर के उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे द्वारा बिलासपुर जिले के विगत 3 वर्षों के दुर्घटना एवं मृत्यु आंकड़ों के आधार पर वर्ष 2020 के लिए चिन्हित 10 नवीन ब्लैक स्पॉट में से 01- छतौना ब्लैक स्पॉट02-तिफरा ओवर ब्रिज के पास03-महामाया चौक04-बहतराई चौक05-मोपका तिराहाका संयुक्त भ्रमण कर दुर्घटनाओं के कारण एवं उनके रोकथाम हेतु त्वरित व संभावित उपाय संबंधी आवश्यक इंजीनियरिंग कार्यों को चिन्हित किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्राधिकार रखने वाले लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग क्रमांक-01 के श्री एम० एस० पैकरा , लव जयसवाल एवं राजेंद्र सिंह तंवर उप अभियंता को मौके पर ही, नोट कराया गया तथा पूर्व से ही इन चिन्हित ब्लैक स्पॉट में संबंधित विभाग द्वारा कराये जा रहे इंजीनियरिंग संबंधी कार्यों के अघतन स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की गई , आज के संयुक्त भ्रमण दौरान निम्नानुसार ब्लैक स्पॉट के लिए इंजीनियरिंग कार्य चिन्हित किए गए हैं

01- छतौना मोड़- 01 छतौना मोड़ से बिलासपुर की ओर मोड़ने के लिए रोड का चौड़ीकरण (लेफ्ट टू लेफ्ट) किया जावे
02 छतौना सहायक मार्ग की ओर रंबल स्ट्रीट का निर्माण
04 धीरे चले 05 अंधा मोड़ संबंधी एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट में विगत 3 वर्षों के दुर्घटना आंकड़े (दुर्घटना/ घायल /मृत्यु) का प्रदर्शन।

02 महामाया चौक- सूचनात्मक, संकेतिक बोर्ड,दुर्घटनाजन्य क्षेत्र, धीरे चले एवं ब्लैक स्पॉट सिंबॉल सहित विगत 03 वर्षों के दुर्घटना आंकड़े संबंधी बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

03-तिफरा ओवरब्रिज के पास-ओवरब्रिज निर्माण की प्रगति की जानकारी लिए जाने के साथ सूचनात्मक बोर्ड एवं कार्य प्रगति पर होने संबंधी बोर्ड लगाए जाने एवं निर्माण में तेजी लाने हेतु पत्राचार के निर्देश दिए।

04- बहतराई चौक- चौक पर पहुंचने वाले दोनों सहायक मार्ग चिंगराजपारा एवं बहतराई मार्ग में, रंबलस्ट्रिप, संकेतात्मक बोर्ड, ब्लैक स्पॉट का सिम्बोल बनाए जाने की बात कही।

05-मोपका तिराहा- मुख्य मार्ग के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाए जाने, सूचनात्मक बोर्ड लगाने, साथ ही मोपका तिराहा ब्लैक स्पॉट में सुधार हेतु संबंधित कार्यपालन अभियंता द्वारा तैयार किए गए प्राक्कलन व कार्यों की जानकारी लेकर पुलिस मुख्यालय को अवगत कराए जाने के निर्देश दिए गए।
साथ ही साथ टीम द्वारा दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट एवं कार चालकों के लिए सीट बेल्ट की अनिवार्यता निगम क्षेत्र के बाहर जाते एवं आते समय हाईवे पर तथा संबंधित थाना प्रभारी द्वारा चेकिंग कराए जाने की बात कही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!