पूछताछ के दौरान Rhea Chakraborty ने बताया- ‘हॉन्टेड था Sushant का पहले वाला घर’


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)के सुसाइड से हर कोई शॉक्ड है. सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर लगातार पोस्ट हो रहे हैं. कोई भी यह मानने को तैयार नहीं कि अब सुशांत हमारे बीच नहीं रहे. महज 34 साल की उम्र में उनका आत्महत्या कर लेना, हर किसी को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. उनकी आत्महत्या की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है. सुशांत के सुसाइड को आज पूरे एक हफ्ते हो चुके हैं.

वहीं, पुलिस अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए अब दोस्तों, नौकरों और रिश्तेदारों के साथ ही सुशांत सिंह के साथ काम करने वाले लोगों और प्रोडक्शन हाउसेस से भी पूछताछ करने जा रही है. सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से गुरुवार की सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पूछताछ की थी. मुंबई पुलिस ने रिया से लगभग 11 ग्यारह घंटे पूछताछ की थी. खबर के अनुसार एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मताबिक इस दौरान रिया ने कई खुलासे किए और उनमें से कुछ काफी चौंकाने वाले हैं.

इस दौरान रिया चक्रवर्ती ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का बांद्रा का पहले वाला घर हॉन्टेड था. उन्होंने पुलिस को बताया कि हम जब वहां रह रहे थे तो मुझे ऐसा अहसास होता था और इसलिए सुशांत भी थोड़ा परेशान रहते थे. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत पहले बांद्रा में कैपरी हाइट्स में रह रहे थे. अंकिता लोखंडे से अलग होने के बाद अभिनेता उस अपार्टमेंट में चले गए थे. उन्होंने अपने इस घर को बहुत अच्छे तरीके से रखा था. उन्होंने इस घर पर एक बड़ी पार्टी भी रखी थी. इस साल की शुरुआत में, यह बताया गया था कि उनके सोसाइटी के लोगो सुशांत के घर देर रात पार्टी से परेशान थे. इसलिए सोसाइटी के लोगों ने बिल्डिंग के सचिव से उनकी शिकायत भी की थी.

वहीं, बार-बार की जाने वाली शिकायतों के बाद, सुशांत सिंह राजपूत ने उस जगह से बाहर जाने का फैसला किया था. उन्होंने मोंट ब्लांक में एक बड़ा डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिया, जिसमें तीन बेडरूम और एक बड़ा हॉल था. वह इसके लिए हर महीने साढ़े चार लाख का किराया दे रहे थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!