पूरक छात्रों की जल्द परीक्षा आयोजित करने की मांग, सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12 की परीक्षा का परिणाम विलंब होकर आया था ।जिसमे बहुत से छात्र पूरक आये हैं जिसका अब तक पूरक परीक्षा लेने हेतु कोई भी आदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नही दिया गया है ।जिस्से छात्रों की आगे कालेज विश्वविद्यालय मे प्रक्रिया हेतु योग्य नहीं है। छात्रों के भविष्य को देखते हुए प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा समेत Nsui बेलतरा बिलासपुर साथियों के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बिलासपुर प्रभारी बालकीशन चौधरी के समक्ष ज्ञापन सौप कर मांग की गयी। कि जल्द से जल्द पूरक आये हुए छात्रों की परीक्षा तिथि निर्धारित कर आदेश जारी करे ताकि छात्र योग्य होकर प्रवेश प्रक्रिया मे सम्मिलित हो सके प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने बताया कि पुरे देश मे पुरक की परीक्षा हो चुकि है। छत्तीसगढ़ के ही छात्र तनाव दुविधा में फसे हुऐ है छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का यह निर्णय छात्र हित मे असर दार होगा साथ ही साथ छात्रों का भविष्य अन्धकार में नही जावेगा। ज्ञापन सौपने वालो मे जिला महासचिव विवेक साहू, शिवम दुबे, अफताब अली उपस्थित थे।