पूरी दुनिया में कोरोना मचा रहा तबाही, लेकिन अब भी उत्तर कोरिया इन हरकतों से नहीं आ रहा बाज
सियोल. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपा रखा है, लेकिन उत्तर कोरिया इस बीच भी मिसाइल परीक्षण में जुटा हुआ है. उत्तर कोरिया ने रविवार को पूर्वी सागर की ओर दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ (जेसीएस) ने यह जानकारी दी. यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है, जब देश कोरोना वायरस महामारी के कारण हाई अलर्ट पर है.
सियोल स्थित समाचार एजेंसी योनहप ने जेसीएस के हवाले से बताया कि दोनों मिसाइलें सुबह 6.10 बजे पूर्वी तटीय शहर वॉनसान से 20 सेकंड के अंतराल पर उत्तरपूर्व की ओर दागी गईं. जेसीएस ने आगे कहा कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी अन्य बारीकियों व खास चीजों का विश्लेषण कर रहे हैं.
जेसीएस ने कहा, “ऐसी स्थिति में जहां पूरी दुनिया कोविड-19 के कारण मुश्किलों का सामना कर रही है, उत्तर कोरिया द्वारा इस तरह का सैन्य कार्य करना बेहद अनुचित है और हम यह सब तत्काल रोकने का आह्वान करते हैं.” जेसीएस ने कहा कि सेना हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है. उत्तर कोरिया ने इस साल कई हथियारों का परीक्षण किया है.