December 27, 2019
पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन पुरुष प्रतियोगिता के मैच के परिणाम
बिलासपुर. पहला मैच संबलपुर यूनिवर्सिटी और रांची यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया इसमें रांची यूनिवर्सिटी ने 3-0 से यह मैच जीत लिया।दूसरा मैच कल्याणी यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल और सीवी रमन यूनिवर्सिटी बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें कल्याणी यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल ने 3-1 से यह मैच जीत लिया।तीसरा मैच तेजपुर यूनिवर्सिटी असाम और असाम यूनिवर्सिटी सिलचर के बीच खेला गया जिसमें असम यूनिवर्सिटी सिलचर ने 3-0 से यह मैच जीत लिया। चौथा मैच उत्कल यूनिवर्सिटी उड़ीसा और विश्व भारती यूनिवर्सिटी के बीच होना था किंतु विश्व भारती यूनिवर्सिटी उपस्थित नहीं थी अतः उत्कल यूनिवर्सिटी को वाक ओहर दे दिया गया।पांचवा मैच बस्तर यूनिवर्सिटी जगदलपुर और vbspu यूनिवर्सिटी जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें vbspu जौनपुर ने 3-0 से मैच जीत लिया।छठवां मैच सेंचुरियन यूनिवर्सिटी उड़ीसा और KIIT यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर के बीच खेला गया जिसमें KIIT यूनिवर्सिटी ने 3-0 से यह मैच जीत लिया।सातवां मैच रवेनसाव यूनिवर्सिटी कटक और वर्धमान यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया जिसमें वर्धमान यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल ने 3-1 से यह मैच जीत लिया।आठवां मैच गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर और नार्थ बंगाल के बीच खेला गया जिसमें नार्थ बंगाल ने यह मैच 3-1 से जीत लिया।9वा मैच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी और डीडीयू गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी ने यह मैच 4-1 से जीत लिया।10वां मैच एन एस यूनिवर्सिटी इंफाल और पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर के बीच खेला गया जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर ने यह मैच 3-0 से जीत लिया।