September 30, 2019
पूर्वी चीन की फैक्ट्री में लगी आग, 19 की मौत, 3 घायल

बीजिगं. चीन (china) एक फैक्ट्री (factory) में भीषण आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार को दक्षिणी चीन की एक फैक्ट्री में हुआ. हादसे में तीन लोग घायल भी हुए हैं.
यह हादसा निनघाई काउंटी (Ninghai County) में स्थित एक कंज्यूमर गुड्स फैक्ट्री (consumer goods factory) में हुआ. स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे फैकट्री में आग लगी.
हालांकि मौके पर इमरजेंसी क्रू तुरंत पुहंच गया लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी 19 लोगों की जान को नहीं बताया जा सकता है. हादसे में घायल तीन लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. कम्युनिस्ट चीन की 70वीं वर्षगांठ से पहले देश के लिए यह एक त्रासद वीकेंड साबित हुआ है. इससे पहले शनिवार को पूर्वी जिआंगसु में यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक की टक्कर में 36 लोगों की मौत हो गई है.