पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली का असमय निधन मेरे लिए निजी क्षति है : अमर अग्रवाल

बिलासपुर. पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली जी के निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जेटली जी के निधन से भारतीय राजनीति का एक सितारा खो दिया है। उनका असमय निधन मेरे जीवन की व्यक्तिगत् क्षति है। जेटली जी में काम करने की अद्भूत क्षमता थी, जब पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा था तब केन्द्र में वित्त मंत्री रहते हुए अपनी कार्य कुशलता से उस मंदी के दौर का प्रभाव भारत पर पड़ने नही दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूॅ कि जेटली जी के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। उनके द्वारा अनेक निर्णयों में से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। श्री जेटली जी मुझे जीएसटी काउंसलिंग में शामिल कर कार्य करने का अवसर दिया तथा बहुत से मुद्दों विषयों एवं निर्णयों पर सलाह मसविरा भी करते थे यह मेरे लिए सुखद अनुभव था। श्री अग्रवाल ने उन पूराने पलों को याद करते हुए कहा कि श्री जेटली जी का स्नेह एवं आशीर्वाद मुझे सदैव मिलता रहा वे एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ देश के जाने माने अधिवक्ता में एक थे। केन्द्र में वित्त मंत्री रहते हुए देश के विकास के लिए अनेक ठोस कदम उठाते हुए अनेक निर्णय लिए वे सफल संगठक भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी थे। पार्टी संगठन में अनेक पदों पर रहते हुए पार्टी की ओर से अपनी बात देश के सामने बेबाकी से रखते थे। देश के अनेक राजनैतिक दल के नेताओं से उनके मधुर संबंध रहे, वे सबका आदर करते थे। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्री जेटली जी का लगाव हमारे परिवार से भी बहुत था, बाबू जी स्व.लखीराम अग्रवाल जी से भी उनका लगाव रहा। अविभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की राजनीति में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने में उनका बड़ा योगदान रहा। जेटली जी के निधन से जो रिक्तता देश में आयी है उसकी भरपाई कर पाना असंभव है उनकी कमी सदैव हम सबको खलती रहेगी। श्री जेटली जी बिलासपुर में त्रिवेणी सभा भवन व्यापार विहार भारतीय जनता पार्टी के नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया था वह अविश्मरणीय श्रण था। श्री अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी की कार्य परिषद में मेरे सलाह को भी तवज्जों देते थे, वे मेरे कार्यो से प्रभावित भी थे मुझसे कई बार कहे कि केन्द्र में राजनीति करने की सलाह देते थे। श्री अग्रवाल आज ही जेटली जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए।
Related Posts

कांग्रेस नेता भंजन श्रीवास के दशगात्र में उमड़ा जनसैलाब

इनरव्हील क्लब ने मूक-बधिर शाला में मनाया बालिका दिवस
