पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के विवादित पोस्ट पर एनएसयूआई के सदस्यों ने की एफआईआर की मांग

बिलासपुर. युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री और एनएसयूआई कार्य ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक (कुरुद) अजय चंद्राकर द्वारा जिस प्रकार से छत्तीसगढ़  शासन के वर्तमान प्रतीक चिन्ह का अपमान किया गया हैं । फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से वो पुरी तरीक़े से ये छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतीक चिन्ह का अपमान हैं। साथ ही गोबर जो हिन्दू धर्म से जुड़ा हुआ हैं उसका भी अपमान किया गया ।जिसके वजह से हिन्दू धर्म को भी ठेस पहुँची हैं । उस पर हमारे द्वारा सिविल लाइन थाने में FIR करने की माँग को लेकर आवेदन दिया गया। वही एनएसयूआई कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा हैं की बीजेपी के नेता कुछ भी अनाप सनाप बयान दे रहे हैं। मगर ये अब हद से आगे बढ़ गये हैं ये पूरे छत्तीसगढ़ का अपमान करने पे उतारू हो गये हैं। ये हम बिलकुल भी नही सहेगे। अगर अजय चंद्राकर पर कार्यवाही नही की जाती तो हम उग्र आंदोलन करेगे। इस मौक़े पर युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री,  एनएसयूआई कार्य. ज़िला अध्यक्ष रंजीत सिंह, ज़िला महा सचिव निखिल सोनी, राहुल सोनकर, एनएसयूआई बिलासपुर विधान सभा अध्यक्ष विकास सिंह,  राष्ट्रीय संयोजक सिद्धार्थ तिवारी मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!