September 11, 2019
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात

बिलासपुर. सन् 2003 से 2018 तक 15 वर्षो तक छत्तीसगढ़ शासन में प्रमुख विभागों के केबिनेट मंत्री रहे अमर अग्रवाल ने रायपुर स्थित राज भवन पहुॅचकर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम अनसुईया उईके जी से सौजन्य भेंट कर विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामाए दी। विदित हो कि राज्य बनने के पश्चात उईके जी से श्री अग्रवाल की प्रथम मुलाकात है।