April 6, 2020
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने घर पर दीप जलाकर देशवासियों को नमन किया
बिलासपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता पूवॅ मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने निवास स्थान राजेन्द्र नगर बिलासपुर में अपने परिवार के सांथ रात्रि 9 बजे अपने घर की लाइट बंद कर दीप जलाकर प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के आवहान पर करोना महामारी जैसी देश में आई आपदा के चलते देश मे लाक डाउन का सभी देश वासी समथॅन देकर इसका पालन करते आ रहे हैं इस अंधेरे से देश को प्रकाश की ओर ले जाने मे इस अभियान से देश को आगे ले जाने मे सहायक सिद्ध होगा श्री अग्रवाल ने कहा कि आज देश एक जूटता एवं सामूहिकता का पुन: परिचय दिया है सभी देश वासिओं को हम नमन करते हैं तथा देश मे आए इस करोना रूपी महामारी को खत्म करने मे सफलता मिलेगी