May 9, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री का बयान प्रलाप और प्रलोभन से ज्यादा कुछ नहीं : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. छतीसगढ़ के मजदुरो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान प्रलाप और प्रलोभन से ज्यादा कुछ नही है। प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा 15 वर्ष का पूर्व मुख्यमंत्री पहले कुम्भकर्णी निद्रा में सोते रहते है पर जैसे ही छत्तीसगढ़ की सरकार जनहित कार्य करती है ,अचानक बयान देने के लिए उठ खड़े होते है,अटल श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ के मजदूर पिछले 45 दिनों से अलग अलग प्रान्तों में बड़ी संख्या में फंसे हुए थे ,जो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की अदूरदर्शी निर्णय का दुखद परिणाम था, नरेंद्र मोदी ने अपने चिर-परिचित स्टाइल में अवतरित होते है और जो बोलना है बोल जाते है ,जनता पर उसके दुष्परिणाम को नजर अंदाज करते है ,जिसे गरीब जनता भोगती है,
अटल श्रीवास्तव ने कहा पिछले 45 दिनों में गरीब मजदूरों ने आर्थिक तंगी ,स्वास्थ्य गत,भूखे-प्यासे ,छोटे छोटे बच्चों के साथ जिल्लत की जिंदगी जीने को विवश थे ,पीने के लिए पानी नही ,रहने के लिए छत नही ,तब तक डॉ रमन सिंह ने उन गरीब मजदूरों की सुध नही ली, और न ही प्रधानमंत्री से मजदूरों की घर वापसी के लिए छूट की ही मांग की । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय मुख्य मंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने मजदूरों की घर वापसी के लिए 28 ट्रेनों से विभिन्न प्रान्तों से श्रमिको को लाने जा रही है ,तो फिर भाजपा और रमन सिंह को तकलीफ होना स्वाभाविक है ,अटल श्रीवास्तव ने कहा डॉ रमन सिंह ” चाऊर वाले बाबा ” थे तब 36 हजार करोड़ का नॉन घोटाला हुआ था,और वो चावल गरीबो के लिए था,ऐसे जन सेवक है डॉ साहब । अटल श्रीवास्तव ने कहा जब छत्तीसगढ़ की सरकार अन्य प्रान्तों में फंसे मजदूरों के लिए किराया देकर 28 ट्रेन हायर की है ऐसे में डॉ रमन सिंह का बयान मजदूरों में भ्रम और डर पैदा करने वाला है ,नाडियाड में जो ट्रैन रुकी ,वह तकनीकी कारणों से है । अटल श्रीवास्तव ने कहा डॉ रमन सिंह को छत्तीसगढ़ की जनता से सहानुभूति होती तो ,जो पैसा प्रधानमंत्री कोष में जमा किये उसे पहले छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के लिए देते फिर केंद्र के बारे में सोचते पर उन्होंने ऐसा नही किया । केंद्र में भाजपा की सरकार है ,जो राम के नाम पर सत्ता में आई पर दारू दुकान खोलने की अनुमति दे रही है पर मन्दिर,मस्जिद,गुरुद्वारा ,गिरिजाघर बन्द है । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि 45 दिनों से छत्तीसगढ़ की गति ठहर सी गई है ,चारो ओर एक अज्ञात भय का वातावरण है,गरीब ,मजदूर,मध्यम वर्ग,असहाय,वृद्ध,महिलाये, सभी वर्तमान और भविष्य के लिए चिंतित है, उन्हें सम्बल देती छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार और कांन्ग्रेस के जन प्रतिनिधी । किन्तु बयान वीर बिलासपुर के सांसद अरुण साव अखबारों में तो प्रतिदिन मिल रहे है , पर स्वयं सांसद बिलासपुर में निवासरत है कि अन्य कहीं ? अटल श्रीवास्तव ने कहा इस संकट काल मे अपने सांसद को जनता ढूंढ रही है और जानना चाहती है कि जनता की सहायता के लिए सांसद ने कोरोना वायरस संक्रमण बचाव / सुरक्षा के लिए कितनी राशि स्वीकृत की है ? अटल श्रीवास्तव ने कहा प्रवासी श्रमिको के क्वारंटाइन पीरियड में रहने,खाने ,स्वास्थ्य सहित सभी व्यवस्था शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में कर दी गई है ,इसके अतिरिक्त जिनके पास राशन कार्ड नही है उनके लिए अतिरिक्त चावल की व्यवस्था ग्राम पंचायतों में पहले से है । अरुण साव की चिंता बेबुनियाद और निराधार है ।