May 29, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री के साथ एक दशक तक जुड़कर काम करने का मौका मिला : अभय नारायण राय
बिलासपुर.पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण ने कहा कि राजनीति में शून्य से शिखर तक पहुँचमे वाले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के साथ एक दशक तक जुड़ कर काम करने का मौका मिला । जोगी जी छत्तीसगढ़ राजनीति की समझ थी,विपरीत परिस्थितियों में डंट कर खड़े रहना विशेषता थी ,मुख्यमंत्री के तीन वर्ष के कार्यकाल बिलासपुर के लिए अनेको सौगात दी । बिलसपूर्वसियो कि दिलो में जिंदा रहेंगे। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने जोगी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जोगी जी 1986 से कांग्रेस में रहते हुए राज्य सभा,लोक सभा सांसद रहे,राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे ,छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहते ,उन्होंने छत्तीसगढ़िया को बोध कराया ,जोगी जी उच्च पदों में रहते हुए छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,संस्कार से दूर नही हटे । उनका असमायिक मृत्यु से छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक वैक्यूम उतपन्न हुआ है उसे भरा नही जा सकता । ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे ।