पूर्व मुख्यमंत्री को विपक्ष की राजनीति करने के लिए ट्रेनिंग लेनी चाहिए : अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर.अटल श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते कहा कि 15 वर्ष तक बंकर में बन्द पूर्व मुख्यमंत्री जनता के बीच जा रहे है ,उन्हें पहले विपक्ष की राजनीति करने के लिए ट्रेनिंग लेने की जरूरत है,अटल श्रीवास्तव ने कहा कि वास्तव में नरेंद्र मोदी ने 6 वर्षो में काम किया है तो भाजपा को द्वार द्वार भटकने की जरूरत नही है क्योंकि आदमी का काम बोलता है और जनता स्वयम संज्ञान में लेती ,अटल ने कहा डॉ. रमन सिंह कोविड 19 के संकट काल मे अचानक बिलासपुर में अवतरित होकर  प्रवासी श्रमिको के हमदर्द बनने का ढोंग कर रहे है ,75 दिनों तक प्रवासी श्रमिक किस हाल में थे ? श्रमिको की सुध लेना भी मुनासिफ नही समझा ,चूंकि रमन सिंह को नरेंद्र मोदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम मिला हुआ है ,इसलिए मजबूरी वश श्रमिको के बीच जा रहे है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा का चरित्र है कि झूठ इतना बड़ा बोलो कि जनता उसमे शून्य ढूंढती रहे और अंत मे थक कर स्वीकार कर ले । नरेंद्र मोदी का प्रथम पांच वर्ष जुमला और डिफॉल्टरों को भागने का सुनहरा काल रहा है , जबकि दवूतीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष  देश के नव रत्न उद्योगों को बेचने से शुरू होता है ,और अंत किस स्थिति में होगी कहा नही जा सकता ? अटल श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में  15 वर्ष भ्रष्टाचार, किसानों को धोखा,स्व लाभ प्रद  योजनाये,कर्मचारियो ,शिक्षाकर्मियों पर अत्याचार,वनवासियों को उनके अधिकार से बेदखल करना,विकास के नाम गरीबो पर अत्याचार ,36 हजार का नान घोटाला,चिप्स घोटाला,स्काई वाक गड़बड़ी,बीमा घोटाला,रोजगार के नाम पर बेरोजगारों एफ आई आर ,नक्सली बेकाबू होकर बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे ,जैसे हर क्षेत्र में भय और भ्रष्टाचार का बोलबाला था ,जनता असहाय और विवश थी । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की एक विशेषता जरूर है कि काम भले न करे पर रिकॉर्ड दुरुस्त रखती है ,जिसे लोगो को दिखाया जा सके ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!