पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की तबीयत बिगड़ी, दुबई के अस्पताल में भर्ती

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) को दिल और रक्तचाप संबंधी समस्या के बाद दुबई ( Dubai,) के एक अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. उनके पार्टी के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.

सोमवार को टेलीविजन चैनलों ने ‘आपातकालीन उपचार की आवश्यकता’ का हवाला देते हुए पूर्व राष्ट्रपति को दुबई के अमेरिकी अस्पताल में एक स्ट्रेचर पर ले जाने के फुटेज दिखाए थे, जिसकी पुष्टि बाद में उनकी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के सूत्रों ने की.

पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, “वह स्वास्थ्य संबंधी कुछ गभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं और हाल ही में उन्हें सीने में दर्द और बैचेनी की शिकायत भी रही है.”

उन्होंने कहा, “डॉक्टरों ने उनके ठहरने के स्थान पर जाकर उन्हें आगे की जटिलताओं से बचने के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. पूर्व राष्ट्रपति के कुछ परीक्षण हुए हैं, जो उनके स्वास्थ्य की स्थिति बताने में मदद करेंगे.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!