October 29, 2020
पूर्व विधायक पहलवान सिंह मरावी को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठाया
मरवाही. डोगरिया की सभा समाप्त कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोडगार के लिए रवाना हुये उनकी निगाह पूर्व विधायक मरवाही पहलवान सिंह मरावी पर पडी मुख्यमंत्री ने पहलवान सिंह को हेलीकॉप्टर पर बैठाया और कोडगार की सभा के लिए उड गये। मुख्यमंत्री ने सभा के दौरान पहलवान सिंह मरावी, गुलाब सिंह राज, अजीत श्याम, अर्चना पोर्ते, ध्यानसिंह पोर्ते, अजीत पेन्द्रो सहित सभी अदिवासी नेताओं से चर्चा की। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भीड का अभिवादन स्वीकार करते हुयें डुमरिया में महिला का आवेदन स्वीकार किया बडी आत्मयता से उनकी बाते सुनी और समस्या को हल करने के लिए तत्काल मदद का भरोसा दिया। महिला ने बताया कि कोई आश्रित नही है अकेले ही परिवार का पालन पोषण करती है इलाज के लिए सहायता के लिए मांग की मुख्यमंत्री ने सहृदयता पुर्वक उनकी बाते सुनी और मदद करने का असवासन दिया।